About:
WELCOME TO BHAJANMANTRAS.COM
मैंने भरसक प्रयास करा है इस
वेबसाइट को आपके मन के अनुरूप बनाने का और किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसकी भी
पूरी चेस्टा करी है फिर भी अगर कोई त्रुटि रह गई है जो आपको नज़र आये तो आप हमें
टिपणी में बता सकते है | मैं उस त्रुटि का निवारण करूँगा | सनातन धरम अत्यंत
गूढ़ और रहस्यों से भरा पढ़ा है और मैं बहुत ही बारीकि से एक-एक दोहो, छंदो, सूत्र, मंत्र, उपासना, साधना, आदि विधियों का
अध्यन करके सही-सही लिखने का चेस्टा किया हूँ, फिर भी आदि
ग्रन्थ होने की वजह से पूरी सही जानकारी नहीं मिल पाती है, और
मनुष्य योनि के चेस्टा से ऋषि, मुनियो, देवताओ के श्री मुख द्धारा वर्णित और रचित विभिन धर्म ग्रंथो से थोड़ा-थोड़ा
ज्ञान जो अर्जित किया हूँ वो आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ इस वेबसाइट के माध्यम
से और सही तात्पर्य के साथ मंत्र, सूत्र, पूजा विधान के बारे में आप सब तक पहुंचाने का प्रयास है मेरा | उम्मीद है आपको पसंद आएगा और फिर भी कोई कमी होगी तो उसको ठीक करता रहूँगा
| यह विषय इतना विस्तार और गूढ़ है कि सभी विषयो को एक साथ
नहीं संग्रह कर पाया हूँ| बहुत सारी ज्ञानोपयोगी विषय जो
मनुष्य को उर्ध्वाभिमुख होकर परमात्मा तक ले जाता है और हर मनुष्य योनि को प्राप्त
व्यक्ति परम धाम व परम शांति को प्राप्त करे, एकाकार ब्रह्म
से भ्रम लीन हो सके उसी उद्देश्य और चेश्टा से आपको यह ज्ञान धन उपलप्ध करा रहा
हूँ | मनुष्य जनम अति दुर्लभ है | हमें
अनेको योनियों के पीढ़ा दायक कष्ट और यातना भुगतने के बाद मनुष्य योनि प्राप्त होता
है ऐसा शास्त्र बताते है, और इस पीढ़ादायक कष्ट से निवारण और
मुक्ति पाने के लिए मनुष्य को प्रयत्न करना चाहिए, जनम-मरण
के चक्र से मुक्ति पाने की चेष्ठा कर सके, उसी का उल्लेख
मैंने इस वेबसाइट के माध्यम से किया है और अनेको प्रकार के विधि विधान, अनुष्ठान, उपासना का संग्रह कर पूजा, पाठ, भजन, कीर्तन, ध्यान, मंत्र, तंत्र, साधना, उपासना का सही वर्णन करके मोक्ष के मार्ग को
प्राप्त हो, ऐसा मैंने कोशिश किया है | आने वाले समय-समय पर इस वेबसाइट को और भी अच्छा करने का प्रयास करूँगा और
बहुत सारे धार्मिक, अलौकिक, पारलौकिक,
आध्यात्मिक ज्ञान को प्रकाशित करूँगा जैसे-जैसे मुझे ज्ञान प्राप्त
होता जाएगा | एहि मेरी परम इच्छा है |
चलो
बुद्धत्व (मुक्ति, निबान, ज्ञान, मोक्ष ) की और |
धन्यवाद
English
Bhajanmantras.com is an online magazine containing articles on Bhajan Mantras, Hindu Vedic Religion, Sanatan Dharma, Rituals, Rites, Deities Worship, Hindu Gods and Goddessess, Saints, Vedas, Geeta, Upanishad, Puran, Spiritual Meditation, Liberation of Soul, Self Realization, Sadhanas, Upasana Bhajan, Stuti, Vandana, Incarnations, Sutra, Ashtakam, Gods and Godesses, Mantra, Tantra, Tantric Sadhanas, Yantra, Hymns, Prayers, Puja Vidhi, Yoga, Spiritual Knowledge, Numerology, Palmistry, Horoscope Making, Punditji, Alchemy, Problems relating to Mind Worries and Tension regarding Finance, Hedomestic, Marital, Black Magic, Diksha, Telepathy, Paranormal Phenomenons. It details numerous Sadhanas to realise ambitions and resolve life's mysterious problems by various remedification methods given in this website. Check this website time to time for latest posts if you are a spiritual minded person and wants to live life peacefully in eternal blissful state chanting and singing bhajans in praise of Gods and Goddesses. And if you want notification then you can subscribe. Reciting and chanting these mantras will solve the deepest of the deep problems in your life if you do it regularly with devotion and heart. Keep checking this website to learn more how these mantras and sutras has to be chanted and can change your life.